The Supreme Court on September 5 allowed former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti's daughter to meet her in Kashmir, where she is under detention following abrogation of Article 370.
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद सुरक्षा कारणों से नजरबंद की गईं पीडीपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से बेटी इल्तिजा को मिलने की इजाजत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि इल्तिजा अपनी मां से मिल सकती हैं। उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से महबूबा मुफ्ती नजरबंद है।सुप्रीम कोर्ट के अनुसार इल्तिजा कभी भी श्रीनगर जाकर प्रशासन की अनुमति के बाद मां महबूबा मुफ्ती से मिल सकेंगी. इससे पहले पिछले हफ्ते महबूबा मुफ्ती की मां और बहन ने उनसे मुलाकात की थी. चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि इल्तिजा अपनी पसंद की एक तारीख अधिकारियों को बताए। उस दिन वह श्रीनगर जाकर अपनी मां से मुलाकात कर सकती हैं।
#MehboobaMufti #IltijaMufti #Article370 #SupremeCourt